रुडकी, दिसम्बर 28 -- ग्राम लखनोता में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सहभागिता की। डॉ. कल्पना सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है, जिसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार...