खगडि़या, जुलाई 7 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरना गांव के रहने वाले स्व गणेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह की हत्या कांड में मृतक की वृद्ध मां रीता देवी के लिखित आवेदन पर चार नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। जिसमें मृतक की मां ने कहा कि गत शुक्रवार को घर से कहकर निकला भदलय में 30 हजार रुपए बकाया है मांगने जा रहे हैं। लेकिन देर शाम तक जब घर नही लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। मन्नू को ढूंढने के लिए भदलय कैलाश के घर गए तो धमकी दी कि तुमको भी मारकर गायब कर देंगे। आरोपी की धमकी के भय से वह भाग कर घर आया। फिर घर से भदलय की ओर जा रहा कि एक झाड़ी में उसका एक तौलिया फेंका हुआ मिला। परिजन उस तौलिया को उठाकर आगे बढ़े तो आधे किलोमीटर की दूरी पर खेत के गड्ढे में युवक का मृत अवस्था मे ...