नई दिल्ली, जून 18 -- एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का बुधवार 18 जून को अंतिम संस्कार किया गया। 16 तारीख को उनका निधन हुआ था। अंतिम संस्कार के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हैं। उनकी दोनों बेटियां इनमें टूटी नजर आ रही हैं। एक वीडियो में मन्नारा और मिताली अपने पिता को अंतिम विदाई देने गई हैं जिसे देखकर लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।फूट-फूटकर रोईं मिताली मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि लोग दिवंगत रमन हांडा के पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे हैं। साथ में उनकी दोनों बेटियां गमगीन दिख रही हैं। मिताली साथ चल रही हैं वहीं मन्नारा अपने पिता की अर्थी पकड़े हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह पकड़े रहने की जिद कर रही हैं। कुछ देर में मिताली भी हाथ रख लेती हैं।...