नई दिल्ली, जून 16 -- बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता, एडवोकेट रमन राय हांडा का आज दिल्ली में निधन हो गया है। परिवार और जानने वालों के लिए यह बेहद दुखद खबर है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके जाने से उनकी दोनों बेटियां मन्नारा और मिताली व उनकी पत्नी कामिनी सदमे में हैं।प्रियंका के मामा थे रमन राय हांडा रमन राय हांडा को परिवार का मजबूत सहारा माना जाता था। उनके जाने से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि उनके जानने वाले और रिश्तेदार भी गहरे शोक में हैं। प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के लिए भी यह समय बहुत भावुक है क्योंकि वे अपने मामा (एडवोकेट रमन राय हांडा) के बेहद करीब थीं।18 जून को होगा अंतिम संस्कार परिवार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थ...