शामली, जुलाई 15 -- सावन मास में शिवभक्तों की आस्था चरम पर है। अपने-अपने मनोकामनाओं को लेकर कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कोई पुत्र प्राप्ति, कोई गौ माता की रक्षा तो कोई परिवार की सुख-शांति और नौकरी की कामना लिए भगवान शिव की शरण में है। हरियाणा के दादरी निवासी प्रिया व राजेंद्र दंपत्ति ने पुत्र प्राप्ति की मन्नत लेकर 8 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल उठाया है, जिसे अपने गांव के शिवालय में अर्पित करेंगे। वहीं महेन्द्रगढ़ के प्रहलाद ने पहली बार कांवड़ यात्रा कर परिवार की सुख-शांति व बच्चों की नौकरी के लिए प्रार्थना की है। भिवानी के रामअवतार भगवान शिव की प्रतिमा सिर पर लिए गौ माता की रक्षा हेतु कांवड़ लेकर चल रहे हैं। उनके साथ कर्ण सिंह, आनंद, सोनू और सुनील भी शामिल हैं। कांवड़िए बिना थके सैकड़ों मील की यात्रा तय कर रहे हैं और शि...