ग्वालियर, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक मकान में जहरीला गैस फैलने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, उसके माता-पिता और बहन की हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पांच बहनों के बीच वह इकलौता भाई था। काफी मन्नतों के बाद उसका जन्म हुआ था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मकान में गैस फैलने से एक किराएदार परिवार हादसे का शिकार हो गया। मकान मालिक ने घर मे गेहूं के अंदर सल्फास की दवा रखा थी। देर रात अचानक उससे गैस फैल गया। इसकी चपेट में आए किराएदार दंपति और उनकी बेटी की हालत बिगड़ी गई। वहीं, चार साल के इकलौते बेटे की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्वालियर के जड़ेरूआ इलाके में सत्येंद्र शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा किराए के मकान में रहते हैं। उनके साथ बेटी और चार साल का...