चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- मनोहरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के घाघरा पोसैता रेल मार्ग पर बुधवार को मेन लाइन पोल संख्या 365/19 के समीप ट्रेन से कट कर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मनोहरपुर पुलिस शव जब्त कर कार्रवाई मे जुट गई है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अप उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पोसैता से घाघरा की ओर आ रही थी। इसी दौरान युवक इंजन के समीप आ गया। ट्रेन काफी रफ्तार मे थी, जिससे युवक के चीथड़े उड़ गए। शव क्षत विक्षत हो गया। बाद मे जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...