चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- मनोहरपुर, संवाददाता। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार की पहल पर दूसरे लहर में मरीजों की सेवा बेहतर करने को लेकर सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर वर्ष 2021 में मनोहरपुर सामुदायिक केंद्र परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। लेकिन यह ऑक्सीजन प्लांट कई महीनों से शोभा की वस्तु बनी हुई है। बिना ऑपरेटर के यहां प्लांट का सुचारू रूप से संचालन बंद है। इस कारण प्लांट का बेहतर उपयोग और मरीजों को इसका उचित लाभ नहीं मिल रहा है। यहां पिछले चार वर्ष से ऑपरेटर बहाल नहीं किया गया है। कभी कभार जरूरत पर अस्थायी वर्कर से काम लिया जाता है। वहीं अधिकारियों का कहना है की यह चालू अवस्था में है। 500 एलपीएम, 50 ऑक्सीजनयुक्त बेड का था लक्ष्य : कोविड के समय मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 लीटर...