चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त रेल परिसर क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने एक वाहन चोरी करने का असफल प्रयास किया, जबकि एक चाय स्टॉल का ताला तोड़ दुकान में रखे सिगरेट व पैसे की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले रेल क्षेत्र परिसर में खड़े एक स्कूली वैन का कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई ज़ब गाड़ी मालिक चिरिया निवासी बबलू जायसवाल रोजाना की तरह गाड़ी लेने पहुंचे थे। तब उन्होंने देखा उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ कर चाबी स्विच के साथ छेड़छाड़ भी की गई है। वहीं चोरों द्वारा गाड़ी चोरी करने के लिए लोहे के टूल्स भी निकाले गए थे जो सीट पर छोड़ दिया गया है। हालांकि चोर द्वारा गाड़ी चोरी करने के उद्देश्य से स्विच प्लग के तार को भी तोड़ा गया है, पर चोर गाड़ी चोरी ...