अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया, निज संवाददाता राज्य सरकार ने कानून- व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर से पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। अररिया मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम को अररिया में ही ट्राफिक डीएसपी बनाया गया है। जबकि पटना सचिवालय सुरक्षा में लगे मनोज कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय अररिया की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान को अररिया से स्थानांतरित कर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7 कटिहार भेजा गया है।इसको लेकर गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में तैनात डीएसपी को इधर-उधर किया गया है।गृह विभाग के आरक्षी शाखा की अधिसूचना के अनुसार, अररिया में तैनात मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम को अररिया का यातायात पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। पटना में सचिवालय सुरक्षा में लगे डीएसपी मनोज...