गुमला, सितम्बर 17 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के पोकला गेट में सोमवार रात दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार साहु ने की। जिन्हें सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष बबलू सिंह ,सचिव मनीष चौधरी और कोषाध्यक्ष अजीत ठाकुर बनाए गए।बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व समिति के सभी सदस्य इस बार भी सक्रिय रूप से पूजा में अपनी भूमिका निभाएंगे। मूर्ति निर्माण,पंडाल सजावट, बाजा और अन्य खर्चों का आकलन कर अनुमान लगाया गया कि लगभग दो लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सभी ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की गई।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवक और प्रबुद्धजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...