पाकुड़, अगस्त 25 -- थाना प्रभारी रवि शर्मा ने सोमवार को थाना परिसर में प्रखंड के सभी दवा विक्रेताओं के साथ बैठक किया। बैठक में थाना प्रभारी ने दवा विक्रेताओं से नशे की रोकथाम के लिए सहयोग करने की अपील किया। साथ ही उनको अगाह किया कि मनोचिकित्सक में उपयोग होने वाली दवाओं की बिक्री वे डॉक्टर की पर्ची के बिना ना करें। इसके बिना उन्होंने हर एक मेडिकल स्टोर पर कैमरे का होना अनिवार्य बताया। इसके अलावा सभी दवा विक्रेताओं की एक सूची तैयार की गई। जिसमें उनके नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। साथ ही थाना प्रभारी ने दवा विक्रेताओं को अपना नंबर भी दिया और कहा कि अगर किसी भी तरह का दिक्कत हो तो सीधा उनसे बात कर सकते हैं। इस मौके पर सभी दवा दुकानदारों ने थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि हर तरह से निर्देशों का पालन करेंगे व प्रशासन के साथ सहयोग किया जाएगा। इ...