पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पूरनपुर। विश्व मानसिक रोग दिवस पर सीएचसी में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें काउंसलर ने आशा वर्करों को जागरुक किया। सभी के प्रश्नों का जबाब देते हुए उनको क्षेत्र में मानसिक रोग से ग्रसित लोगों को जिला अस्पताल लाने की बात कही। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आशा वर्करों और अन्य लोगों को मानसिक बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। जिला अस्पताल से आईं मन कक्ष की पल्लवी सक्सेना ने बताया कई तरह से लोगों में मानसिक बीमारी हो जाती है। कभी कभी ऐसे मरीज मन में ही बात करते हैं। तनाव और अवशाद में आकर लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। कार्यक्रम में शामिल आशा वर्करों ने भी सवाल पूछे और मानसिक बीमारी के लक्षण जाने। इसपर उनके स...