पटना, जनवरी 24 -- पटना के मनेर में सब्जी विक्रेता हत्या की साजिश को विफल करते हुए गुरुवार की रात कुख्यात अपराधी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से देसी पिस्टल, तीन गोलियां और एक मोबाइल बरामद हुआ है। बिहार एसटीएफ के मुताबिक, व्यापुर निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र दिलीप कुमार का कुछ दिनों पहले गोरैया स्थान में एक सब्जी विक्रेता से विवाद हुआ था। इसी को लेकर दिलीप मनेर बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट के पास सब्जी विक्रेता की हत्या की साजिश रच रहा था। इसकी सूचना पर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया गया। वहीं, इसके बाद मनेर थाना में कांड संख्या 70/26 दर्ज किया गया। सुपौल के 25 हजार का इनामी और टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात ललित कुमार मेहता क...