अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया,निज संवाददाता जन जागरण शक्ति संगठन की युवा टीम ने गुरुवार को मनुस्मृति दहन दिवस के अवसर पर रैली निकली और सभा का आयोजन किया। रैली बस स्टैंड से शुरू होकर आश्रम मोहल्ला होते हुए चांदनी चौक तक निकाली गयी। चांदनी चौक पर रैली सभा मे तब्दील हो गयी। सभा में वक्ताओं ने मनुस्मृति दहन दिवस के इतिहास को याद करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने मनुस्मृति का दहन, ब्राह्मणवादी, जातिवादी और पितृसत्तात्मक व्यवस्था के खिलाफ एक ऐतिहासिक प्रतिरोध किया था। मंडवी देवी ने कहा कि मनुस्मृति सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि एक ऐसी सोच है जो आज भी समाज में ज़िंदा है। इसी सोच के कारण आज भी दलितों, महिलाओं और हाशिये के समुदायों पर अत्याचार जारी हैं। वक्ताओं ने कहा कि आज जब संवैधानिक मूल्यों पर लगातार हमले हो रहे हैं, तब मनुस्मृति दहन दिवस क...