मुंगेर, जनवरी 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। संतमत सत्संग के प्रसिद्ध सत्संगी दिवंगत गिरिजा देवी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बड़ी दरियापुर में संतमत सत्संग का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। सुबह से सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा का आयोजन हुआ। मौके पर प्रवचन देते हुए स्वामी संतोष बाबा ने कहा कि जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य सत्संग है। दिवंगत गिरिजा देवी सद्गुण संपन्न एवं प्रसिद्ध सत्संगी थीं। उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर देव दुर्लभ होते हुए भी बहुत ही क्षणभंगुर है। इस मनुष्य जन्म की सार्थकता सत्संग करने में ही है। इसलिए सत्संगी बने। स्वामी दिनेशानंद जी महाराज ने कहा कि जैसे सोने में बिष्टा लग जाने के बाद भी सोने का मोल नहीं घटता, ठीक उसी प्रकार इस मनुष्य शरीर में जिसमें भक्ति का बीजारोपण हो गया है तो उस...