बदायूं, दिसम्बर 25 -- फोटो --- बिसौली। नगर की नई तहसील कॉलोनी स्थित हरी बाबा मंदिर में आयोजित श्रीमद् रामकथा के दूसरे दिन कथावाचक देशपाल भारद्वाज ने श्रद्धालुओं को भक्ति के मर्म से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मनुष्य की दृष्टि बदलते ही पूरी सृष्टि बदल जाती है। जब हृदय में 'सियाराम मय सब जग जानी' का भाव जागृत होता है, तो चराचर जगत के कण-कण में प्रभु के दर्शन होने लगते हैं। कथावाचक ने कहा राम नाम हर परिस्थिति में फलदायक है। कथा में ज्योति शर्मा, संगीता शर्मा, वीणा शर्मा, प्रियंका शर्मा, मानवी गुप्ता, अंशु मिश्रा, ममता, गीता, अंजू, मीना, रजनी और विक्की गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...