लोहरदगा, अगस्त 31 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के डा अनुग्रह नारायण प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शनिवार को वन पर्यावरण संरक्षण से सबंधित वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा डीएफओ अभिषेक कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए वृक्ष लगाने, इसे सुरक्षित रखने, पेड़ों की कटाई रोककर पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए जागरूकता करना था। कैरो हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वन पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नाट्य मंचन, भाषण, स्लोगन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डीएफओ ने कहा कि पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए आपको बताने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। आपके जीवन यापन के इर्द-गिर्द होने वाले सभी क्रिया पे...