दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा,। हायाघाट थाना क्षेत्र के मनुपुर वार्ड 16 में गत गुरुवार की शाम पतीले में रखे खौलते हुए माड़ में गिरने से पांच वर्षीया बच्ची संध्या कुमारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि सुरहाचट्टी स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, घटना शाम करीब 7. 30 बजे की है। घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान संध्या खौलते हुए माड़ में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। बच्ची की मौत के बाद गांव में भी शोक का माहौल है। संध्या चार भाई-बह...