नई दिल्ली, जनवरी 1 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक दिन पहले दिल्ली के सर्वप्रिया विहार इलाके के एक घर में तलाशी अभियान चलाया था, और वहां से 5.12 करोड़ रुपए नकद और 8.80 करोड़ रुपए के सोने तथा हीरे के आभूषणों से भरा एक सूटकेस बरामद किया था। इस कार्रवाई के साथ ही ईडी ने शहर के वेस्टएंड ग्रीन फार्म्स में सुनील गुप्ता नाम के एक शख्स के घर व फार्महाउस पर भी तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बारे में विभाग ने आज यानी गुरुवार को जानकारी दी। विभाग ने बताया कि गुप्ता के ठिकानों से अबतक 8.50 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 1.22 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई है। ईडी ने बताया कि यह अभियान 30 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ था और कार्रवाई अभी भी जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सुनील गुप्ता ने पहले इंदरजीत सिंह के साथी अम...