बहराइच, दिसम्बर 27 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने मनी लांड्रिंग के केस में बांके जिले की डुडुवा गांव सभा वार्ड नं 6 निवासी इरफान अहमद शेख को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी दीपक पातली ने बताया कि पिछले चुनाव में इरफान अहमद बुलडोजर चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। नेपाल राष्ट्र बैंक की सूचना के आधार पर इसके विरुद्ध जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साझेदार कोहलपुर वार्ड नं 14 निवासी विष्णु का बड़ा कारोबार है। इस अस्वाभाविक रकम का लेनदेन गंभीर विषय है। शेख के खाते में करोड़ों रुपया आने व जाने की जानकारी नेपाल राष्ट्र बैंक ने दी है। राष्ट्र बैंक ने इसी संबंध में पुलिस से छानबीन करने का अनुरोध किया है। इरफान व विष्णु पर हुंडी व संपत्ति शुद्धिकरण के मुकदमे में जांच की जा रही है।...