मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। रैटेड खिलाड़ी मनीष कुमार ने जिला रैपिड रेटिंग चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। कलमबाग चौक स्थित मुजफ्फरपुर जिला चेस एसोसिएशन के कार्यालय सभागार में रविवार को आयोजित चैंपियनशिप में पांच चक्रों की बाजी में चार अंक हासिल कर मनीष शीर्ष स्थान पर रहे। यश कुमार चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पवन सिंह को चार अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 3.5 अंकों के साथ राज आर्य चौथे, परणीत सिन्हा 3.5 अंक लेकर पांचवें, युवान रमन तीन अंक लेकर छठे, सिद्धार्थ शांडिल्य तीन अंक लेकर सातवें, प्रियांशु भारद्धाज तीन अंक लेकर आठवें, वैभव मिश्रा तीन अंक लेकर नौवें व देवराज 2.5 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में दिशा खिताब जीतने में सफल रही। उन्हें 2.5 अंक मिले। दूसरे स्थान पर ...