अमरोहा, अगस्त 27 -- हरियाणा राज्य के भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत को लेकर स्थानीय युवाओं ने युवा जन शक्ति समिति के संयोजन में शांति पूर्वक प्रदर्शन किया। मंगलवार को संगठन के बैनर तले युवाओं ने जुलूस निकालते हुए भिवानी पुलिस-प्रशासन व हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि मनीषा को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। आरोप लगाया कि जांच के बावजूद पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं मिल सका है। मांग उठाई कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पारदर्शी कार्रवाई की जाए। जुलूस होली पार्क से शुरू होकर जामा मस्जिद, अग्रसेन बाजार, हरदेव बाजार, कंचन बाजार, बाईपास मार्ग आदि स्थानों से होता हुआ वापस होली पार्क पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष आशु अली, जावेद अली, राजा, दिलबर खान, दिलशाद, अकरम, जुबैर, इंतजार, राश...