कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला क्षेत्र के खोटही गांव में स्थित मनि ताल के जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, बार्डर की चहारदीवारी और सड़क निर्माण व उसका चौड़ीकरण कराकर पर्यटनस्थल बनाने के लिए डीएम महेंद्र सिंह ने एसपी केशव कुमार के साथ निरीक्षण किया। उनके साथ कप्तानगंज के तहसीलदार चंदन कुमार शर्मा भी थे। डीएम ने तहसीलदार को एनएच से ताल तक सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिए। खोटही में 103 एकड़ में स्थित मन्नी ताल के पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए ताल के जीर्णोद्धार के लिए उसका निरीक्षण करने शनिवार को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, कप्तानगंज तहसीलदार चंदन कुमार शर्मा तथा राजस्व टीम के साथ पहुंचे। ताल पर जाने के लिए सड़क बहुत संकरी और कच्ची है, जिसे कप्तानगंज-नौरंगिया एनएच से जोड़ते हु...