मधुबनी, दिसम्बर 26 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के विद्यापति चौक के निकट रहे रूप श्रृंगार मनिहारा गोदाम में आग लगने से करीब 12 लाख रूपये की सामान जल कर राख हो गया। इस संबन्ध में दुकानदार धर्म नारायण गोसाई ने थाना को आवेदन दिया है। दिये आवेदन में लिखा है कि वे खिरहर थाना के पहरा गांव के रहने वाले हैं। बेनीपट्टी विद्यापति चौक के निकट गौतम रूप श्रृंगार के नाम से मनिहारा एवं जेनरल स्टोर्स की दुकान है। चौक के पीछे गोदाम है जिसमें गुरूवार की रात आग लग गई। वे दुकान और गोदाम बंद कर डेड़ा चले गये थे तब उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रहे करीब 12 लाख की सामान जल कर बर्बाद हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...