मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी में शनिवार को आंधी और बारिश से भारी तबाही हुई। प्रखंड की तीन पंचायतों में एक मिनट के बवंडर में दर्जनों घर और पेड़ धराशायी हो गए। चैनपुर में ट्रांसफॉर्मर सहित पोल गिरने से उसमें दबकर किशोर की मौत हो गई। चैनपुर गांव में एस्बेस्टस और फूस के करीब 50 घर धराशायी हो गए। एनएच 122 पर पेड़ गिरने से मदरसा चौक से काजीइंडा चौक तक सड़क बाधित हो गया। अचानक सब कुछ कैसे हुआ, लोगों को समझ में नहीं आया। लोग इधर-उधर भागने लगे, जहां-तहां गाड़ियां फंसी रहीं। आंधी में काजीइंडा चौक पर एक बाइक सवार खड़ी बस को पकड़े रहा। बस में बैठे यात्री सहम हुए थे। कई टोटो यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बवंडर के बाद इलाके का दृश्य बदल गया। स्थानीय लोग सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाने लगे। पुलिस की सूचना पर प...