मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाघी हाई स्कूल मैदान से तीन युवकों को मनियारी पुलिस ने एक किलो 145 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मो. आरिफ व सौरभ कुमार बाघी विशुनपुर माधो के रहने वाले है। तीसरा युवक मो. आजाद कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात एसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गश्ती वाहन से पुलिस टीम निकली थी। टीम को शराब कारोबारी के घर छापेमारी करनी थी। गश्ती दल को बाघी चौक पहुंचने पर जानकारी मिली की बाघी स्कूल के मैदान में तीन लोग मादक पदार्थ की सौदेबाजी कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से मादक पदार्थ मिला। इसके बाद तीनों को थाने लाया गया। रात में ही कुढ़नी सीओ अनिल कुमार संतोषी को सूचना द...