अमरोहा, जनवरी 15 -- गजरौला। शहर निवासी मनित चौधरी का चयन यूपी अंडर-14 क्रिकेट टीम में चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इंदौर में किया जाएगा। शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी मनित मछरई स्थित जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं। उनके पिता पंकज चौधरी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक जबकि माता प्रीति चौधरी इंटर कालेज में प्रवक्ता हैं। नागपाल क्रिकेट एकेडमी की अध्यक्षा अंशु नागपाल, मार्गदर्शक देवेंद्र नागपाल, निदेशक समीर नागपाल व कोच हर्ष त्यागी ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। अंशु नागपाल ने कहा कि इस उपलब्धि से क्रिकेट एकेडमी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। वहीं मनित के पिता ने बताया कि वह इंदौर के लिए रवाना हो चुका है। मनित ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...