लातेहार, दिसम्बर 15 -- मनिका, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में सोमवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांग जनों की जांच के लिए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम प्रसाद, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, फिजिशियन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद तथा मानसिक रोग से संबंधित जांच हेतु सोनाली मंजू सिंकू ने दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर का समन्वय एवं निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनिका डॉ. दिव्य क्षितिज कुजूर द्वारा की गई। इसके अलावा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नमन कुमार, राजदेव महतो, पंकज कुमार दास एवं एमडी ग़ालिब का भी सहयोग रहा। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और स्वास्थ्य जांच कराए। जानकारी के अनुसार कुल 80 दिव्यांगजनों की जांच पूरी की हुई। जांच ...