लातेहार, दिसम्बर 27 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच का संचालन उत्तम कुमार ने किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक रामचंद्र सिंह को फूल-माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक बेहतर करियर का विकल्प भी है। यदि खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन के साथ अभ्यास करें तो वे राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। इसके पश्चात विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बा...