लातेहार, दिसम्बर 31 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श शिशु विद्या मंदिर परिसर में फुलेश्वर प्रसाद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, समाज सेवा और क्षेत्रीय विकास में योगदान देने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाना रहा। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक सोच विकसित होती है और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को मजबूत करने में ऐसे कार्यक्रमों की अहम भूमिका होती है। इस सम्मान समारोह में बैजनाथ प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, दिनेश विश्वकर्मा एवं गोपाल प्रसाद उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने फुलेश्वर प्रसाद के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजि...