लातेहार, दिसम्बर 31 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार का तबादला बुधवार को कर दिया गया । तबादले के बाद उन्हें बारेसांढ़ थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनिका थाना की कमान अब प्रभात कुमार दास को दी गई है। बताया जाता है कि यह तबादला पुलिस विभाग के नियमित प्रशासनिक फेरबदल के तहत किया गया है। नए थाना प्रभारी श्री दास के पदभार संभालने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों को आशा है कि उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...