लातेहार, जुलाई 13 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो की नियमित अनुपस्थिति को लेकर क्षेत्रिय जनता में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि सीओ साहब अक्सर कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण आम लोगों को जरूरी कार्यों के लिए बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लोग अंचल कार्यालय पर निर्भर हैं। लेकिन जब अधिकारी ही मौजूद नहीं रहते तो जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा? बुजुर्ग, महिलाएं और दूरदराज़ से आने वाले ग्रामीण घंटों इंतजार कर निराश लौट जाते हैं। श्री यादव ने जिला प्रशासन से मांग की कि सीओ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा आंद...