अररिया, जून 10 -- सड़क पर मक्का सुखाया तो खैर नहीं का प्रशासनिक घोषणा का नहीं हो रहा है असर जिले की अधिकांश सड़कें खलिहान में हो चुका है तब्दील अररिया, निज संवाददाता मनाही के बावजूद जिले के मक्का किसान सड़कों का अतिक्रमण कर खलिहान बना दिया है।राष्ट्रीय राजमार्ग हो या ग्रामीण सड़कें इन सडकों पर मक्का सुखाने की प्रवृत्ति आम होती जा रही है। यह अब दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन चुकी है।मक्का को फैलाकर सुखाने के कारण सड़कों की चौड़ाई घट जाती है।इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इससे सड़क हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।सोमवार को सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से जोकीहाट प्रखंड के बैरगाछी-डुमराकुंड सड़क पर चैनपुर जामा मस्जिद के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक हो गई है।इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।...