शिमला, जनवरी 25 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मनाली जाने वाले रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम ने सैलानियों की परेशानी बढ़ा दी है। कुल्लू जिले में कोठी से मनाली के बीच एक हिस्से में करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिसमें गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। लंबे वीकेंड और करीब तीन महीने के सूखे के बाद हुई सीजन की पहली बर्फबारी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। मनाली में होटल फुल हो गए हैं। वहीं भारी भीड़ के चलते अब पर्यटक कुल्लू की ओर रुख कर रहे हैं।प्रदेश में कुल 685 सड़कें बंद राज्य भर में कुल 685 सड़कें बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 292 सड़कें जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बंद पड़ी हैं। इसके अलावा चंबा में 132, मंडी में 126, कुल्लू में 79, सिरमौर में 29, किन्नौर में 20, कांगड़ा में चार, ऊना में दो और सोलन में एक सड़क बंद है। शुक्रवार शाम से ल...