शिमला, दिसम्बर 28 -- हिमाचल प्रदेश के मनाली में युवतियों से जबरन देह व्यापार करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मनाली पुलिस ने गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिमसा चौक के पास गश्त के दौरान मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 युवतियों को इस दलदल से बचाया। आरोपियों की पहचान निक्की परमार और धर्मेंद्र सोलंकी के रूप में हुई है जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।खुफिया इनपुट पर कार्रवाई मनाली में नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच पुलिस ने युवतियों से जबरन देहव्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी मुनीश राज शर्मा अपनी टीम के साथ सिमसा चौक पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनको एक खुफिया इनपुट मिला था क...