चतरा, अक्टूबर 11 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्रतापपुर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित बीपीओ अजय कुमार दास, विद्यालय के वार्डेन सरीता सिंहा, एवं सहायक शिक्षिका सुषमा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली से हुई, जिसका उद्देश्य समाज में बालिका शिक्षा, साक्षरता और सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरण फैलाना था। छात्राओं ने हाथों में नारों से भरी तख्तियां लेकर पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन से आए विनीत कुमार, बीपीओ अजय कुमार दास, विद्यालय के वार्डेन सरिता सिन्हा एवं विद्यालय की अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बालिका दिवस के मह...