किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा शहर के बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में गुब्बारे उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान उपस्थित छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। कई हिस्सों में आज भी बेटियों को शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि बेटियों को बराबर सम्मान, अवसर और स्वतंत्रता मिले, ऐसी जागरूकता समाज में फैलाएं। इसके लिए अपने करीबियों, दोस्तो...