पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में बुधवार की देर रात में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में पांच नामजद उग्रवादियों व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू, नगीना जी, मुखदेव यादव, रोहनी पाहन एवं पत्थर जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मुठभेड़ में पलामू जिला बल के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल का मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पलामू पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू अपने दस्ते के साथ अपना घर केदल आया है। साथ ही क्षेत्र में ठेकेदार आदि से लेवी वसूलने के फिराक में है। वह कर्मा पूजा के निमित ...