पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। महालया के दिन दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत के साथ पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने तरहसी और मनातू प्रखंडों में 8 महत्वपूर्ण सड़क और एक धुमकुडिया के निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन किया। इन सड़कों का निर्माण आम जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने व पारंपरिक सांस्कृतिक गतिविधियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है। शिलान्यास के बाद, विधायक ने पदमा में जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। विधायक ने कहा कि 2005 में जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था, तभी से वह पांकी क्षेत्र के सुदूर गांव की जर्जर सड़कों के निर्माण के बारे में सोच रहे थे। करैया क्षेत्र की सड़क निर्माण कराने से पहले उन्होंने दो पुलों का निर्माण कर...