बांका, नवम्बर 15 -- बांका। एक संवाददाता शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, बांका में महात्मा एन. डी. ग्रोवर जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने सहभागी होकर शांति और समृद्धि की कामना की। हवन के उपरांत विद्यालय के बाहर के कुछ जरूरतमंद बच्चों को खिचड़ी का पौष्टिक भोजन कराया गया। साथ ही पेंसिल, नोटबुक, इरेज़र आदि शैक्षणिक सामग्री का वितरण विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती श्रेया श्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर महात्मा एन. डी. ग्रोवर जी के महान योगदान को भी याद किया गया। ग्रोवर जी ने बिहार में डीएवी संस्थानों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने शिक्षा के प्रसार, समाज और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को हमेशा प्राथमिकता दी। क...