बक्सर, अक्टूबर 3 -- पति गिरफ्तार मृतका के भाई ने पति व उसके भाई को नामजद अभियुक्त बनाया प्राथमिकी दर्ज कर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनहथा गांव में आपसी विवाद को लेकर पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दिया। घटना 30 सितंबर के देर रात की है। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस द्वारा करवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में मृतका सोनी देवी ( 32 वर्ष ) के भाई चंदन यादव , ग्राम हरिदासपुर, थाना दिनारा, जिला रोहतास ने अपने बहनोई जितेंद्र यादव और उसके भाई उपेन्द्र यादव को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने पति जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल ...