हल्द्वानी, जून 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने मनसा देवी रोपवे संचालन की टेंडर प्रक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष के आरोप को निराधार बताया है। रविवार को प्रेस को जारी बयान में डब्बू ने कहा कि रोपवे संचालन के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा नियमानुसार 17 फरवरी को निविदा जारी की थी। इसके लिए एक ही फर्म का आवेदन मिलने पर 17 मार्च को फिर से निविदा प्रकाशित की गई। इसके बाद भी नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि निविदा निरस्त करने का निर्णय भी नगर निगम ने स्वयं लिया है। न्यायालय ने निविदा निरस्त किए जाने हेतु कोई भी निर्णय नहीं दिया है। कहा कि टेंडर प्रक्रिया में सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष महज अनुमान के आधार पर दोषारोपण कर रहे हैं जो कि दुर्भावनाव...