हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छा गया। प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री मनसा देवी मंदिर में सोमवार को विधिवत कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ नौ दिवसीय विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि प्रदेश और देश की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए यह विशेष पूजन-अनुष्ठान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...