हरिद्वार, जुलाई 27 -- मनसा देवी मंदिर के पास हुई भगदड़ के पीड़ितों के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट भी आगे आया है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। वहीं हर घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार ने भी इतनी ही अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं यूपी सरकार ने भी अपने सूबे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि हादसे में हताहतों और घायलों को उसकी ओर से उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और हर घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि...