हरिद्वार, जुलाई 27 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के मां मनसा देवी मन्दिर में रविवार सुबह मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने आगे से ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए यहां पर तत्काल प्रभाव से वन-वे व्यवस्था लागू करने की बात कही है। इस बारे में पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इसके लिए उन्हें मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट की सहमति भी मिल गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन-वे व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। साथ ही ऐसे हादसो को रोकने के लिए एसपी सिटी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, 'मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट समेत सभी पक्षों से हमारी बात हो गई है और हम सब इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यहां पर वन-वे सिस्टम लागू होना अत्यंत जरूरी है। इस बारे में माननीय मुख...