कटिहार, जनवरी 20 -- मनसाही, एक संवाददाता साहेबनगर पश्चिम टोला में नव बौद्ध संगठन के तत्वाधान में बुद्ध चर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर बाबा नंदकिशोर साहब बौद्ध एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार के साथ मिशन गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किए। मौके पर नव बौद्ध संगठन के मूल निवासी अंबिका बौद्ध की अगुवाई में आयोजित इस बुद्ध परिचर्चा में बुद्ध जीवन दर्शन, शिक्षा, संविधान, ज्ञान - विज्ञान, ऐतिहासिक सत्य एवं तार्किक बौद्धिक, वास्तविक व मानवतावादी विचारधारा के उपदेश दिए गए और देश के सभी समुदाय से इसे अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर अंबेडकर मंच के भोला पासवान,संजीव कुमार पासवान, विवेकानंद पासवान एवं नव बौद्ध संगठन के प्रमुख श्याम बाबू धर्माचार्य,सुरेंद्र जादूगर,दिनेश शर्मा,साध्वी चंपा,साध्वी निर्मला,साध्वी ललिता देवी,अशोक याद...