पीलीभीत, जून 7 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने विकासखंड ललौरीखेड़ा क्षेत्र के तहत मीरापुर ग्राम पंचायत के सियाबाडी पट्टी में पहुंचकर मनरेगा हर्बल पार्क और ओपन जिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर्बल पार्क में साफ सफाई व्यवस्था देखी। पार्क की साफ सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को पार्क की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर्बल पार्क में आने वाले व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि खराब सामानों को बदलवाने और मरम्मत कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...