बगहा, दिसम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय केंद्र सरकार द्वारा किए गए मनरेगा में बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट के समीप एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने के लिए लाये जा रहे विधेयक काफी चिंताजनक है। इससे भारत का सबसे कल्याणकारी कानून जिससे गरीबों की सहायता होती थी वह समाप्त हो जाएगा। इसमें महात्मा गांधी के नाम और मूल्य और विरासत को मिटाने की साजिश की जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलती थी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यालय प्रभारी मोहम्मद हसन ने कहा कि गांधी जी के विरासत से वश्विास घात करने का प्रयास किया जा रहा है। नया विधेयक मजदूरों के वत्ति पोषण...