धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सिटी सेंटर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा दूसरी बार उनकी हत्या की गई। रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत बापू की आदमकद प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी ने माला पहनाकर की। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के धनबाद जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार चौधरी थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवन रेखा है। इसे समाप्त या कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध...